छत्तीसगढ़

भाजपा की नई टीम में आशीष शर्मा महामंत्री अज्जू रोहरा कोषाध्यक्ष सुरेंद्र को मिला मंत्री पद ग़फ़्फ़ू मेमन ने दी बधाई, बोले यह टीम संगठन को ले जाएगी नई ऊँचाई पर युवाओं की ताजपोशी ने बदली जिले की राजनीतिक तस्वीर

गरियाबंद _भारतीय जनता पार्टी गरियाबंद जिला संगठन की बहुप्रतीक्षित कार्यकारिणी की घोषणा आज कर दी गई जिलाध्यक्ष अनिल चंद्रकार की अनुशंसा पर जारी हुई

इस सूची में संगठन ने एक बार फिर युवा जोश और अनुभव का संतुलन दर्शाया है- गफ़्फ़ू मेमन पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गफ़्फू मेमन ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता को बताया कि यह एक बेहतरीन और संतुलित टीम है खासकर युवा साथियों को जो स्थान मिला है वह संगठन के भविष्य की ताकत को दर्शाता है मैं आशीष शर्मा, अजय रोहरा और सुरेंद्र सोनटेके को दिल से बधाई देता हूँ इन युवाओं से जिले को बहुत उम्मीदें हैं और मुझे विश्वास है कि ये संगठन को नई ऊँचाई पर ले जाएंगे घोषित 17 सदस्यीय टीम में आशीष शर्मा को जिला महामंत्री अजय रोहरा अज्जू को जिला कोषाध्यक्ष तथा सक्रिय कार्यकर्ता सुरेंद्र सोनटेके को मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है‌ इन तीनों युवाओं की संगठन में प्रभावशाली और जमीनी पकड़ को देखते हुए पार्टी ने इन्हें अहम जिम्मेदारियाँ दी हैं।

मुख्य नियुक्तियाँ:

• अनिल चंद्रकार – जिलाध्यक्ष

• आशीष शर्मा – महामंत्री

• चन्द्रशेखर साहू – महामंत्री

• अजय रोहरा (अज्जू) – कोषाध्यक्ष

• राधेश्याम सोनवानी – प्रवक्ता

उपाध्यक्ष नियुक्त:

• गुरुनारायण तिवारी

• प्रीतम सिन्हा

• ईश्वर लाल साहू

• पडुलोचन जगत

• केशरी ध्रुव

• सरिता ठाकुर

मंत्री बनाए गए:

• सुरेन्द्र सोनटेके

• जगदीश यादव

• सुरसती साजी

• शृुति ध्रुव

• मनीष सिन्हा

• वृत्ति बनर्जी

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *