पुलिस थाना सांभरलेक ने अज्ञात चोरी की वारदात का खुलासा कर शातिर चोर बालूराम उर्फ बाल्या उर्फ बोदूराम को किया गिरफ्तार
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमती राशि डोगरा डूडी आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि परिवादी श्री श्योजीराम पुत्र प्रेमाराम गुर्जर निवासी भादरपुरा ने दिनांक 22.07.2025 को रिपोर्ट दर्ज करवायी की रात्री को अज्ञात चोरों ने मकान के सामने बनी जगह में से एक लोहे की कड़ाई. एक भगोना एवं मकान पर काम करने वाले पत्थर के मिस्त्री अरविन्द कुमावत का सामान जिसकी कीमत करीबन 30000 रूपये लगभग है कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है। आदि रिपोर्ट पर पुलिस थाना सांभरलेक पर प्रकरण संख्या 118/2025 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। प्रकरण में अज्ञात चोरों को गिरफ्तार कर माल मसरूका बरामद करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू श्री शिवलाल बैरवा व पुलिस उप अधीक्षक सांभरलेक श्री अनुपम मिश्रा के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी सांभरलेक श्री राजेन्द्र कुमार पुलिस निरीक्षक. के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए चोरी की वारदात करने वाले अज्ञात आरोपी की पहचान कर आरोपी बालूराम उर्फ बाल्या उर्फ बोदूराम जाति बावरिया निवासी कच्ची बस्ती बांसडी थाना भांकरोटा जिला जयपुर को आज दिनांक 23. 07.2025 को डिटेन कर पूछताछ की तो आरोपी ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किये गये सामान को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी बालूराम उर्फ बाल्या भांकरोटा थाना जिला जयपुर (पश्चिम) का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट के करीबन 23 प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी ने अनुसंधान के दौरान थाना फुलेरा व जयपुर शहर के पुलिस थानों बगरू, शिवदासपुरा, कालवाड़, मानसरोवर, झोटवाड़ा, वैशालीनगर, मुरलीपुरा, प्रतापनगर, सांगानेर, भांकरोटा तथा पुलिस थाना परबतसर जिला नागौर ईलाको में चोरी की वारदात को अंजाम देना बताया है।





