चंडीगढ

*गौवंश की उपेक्षा पर विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग सख्त, कानूनी कार्रवाई की मांग*

मनोज शर्मा,चंडीगढ़ । आज सुबह लगभग 8:30 बजे विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग, चंडीगढ़ के प्रमुख जितेंद्र सनातनी को सूचना मिली कि राम दरबार इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 के गवर्नमेंट स्कूल के पीछे सड़क किनारे एक मृत गौवंश का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही जितेंद्र सनातनी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राम दरबार के अन्य गौभक्तों को साथ लिया और मृत गौ माता को श्रद्धापूर्वक धरती माता की गोद में अंतिम विदाई दी।

इस पुण्य कार्य में रोहित,रवि,शशि,शुभम,कुंदन,चंदन,ऋषि ,अरुण,हैप्पी और अमन समेत अनेक स्थानीय गौ सेवकों ने सहभागिता निभाई।

विशेष बात यह रही कि उक्त गौवंश के बाएं कान पर पीले रंग का एक टोकन भी लगा हुआ था, जिस पर अंकित नंबर 100182/833141 था। इससे यह स्पष्ट होता है कि यह गौवंश किसी गौपालक अथवा गौशाला का पालतू पशु था। ऐसे में जितेंद्र सनातनी ने मांग की है कि संबंधित गौपालक या संस्था के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

गौरक्षा विभाग का कहना है कि यह अकेला मामला नहीं है। चंडीगढ़ में लगातार गोवंश की उपेक्षा और लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। जल्द ही विभाग चंडीगढ़ के मेयर को इस संबंध में ज्ञापन सौंपेगा तथा प्रशासन से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग करेगा।

विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग ने सभी गौपालकों से अनुरोध किया है कि वे अपने गौवंश की उचित देखभाल करें और उन्हें बेसहारा न छोड़ें, क्योंकि यह न केवल धर्म विरुद्ध है, बल्कि कानूनन अपराध भी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *