बस स्टेण्ड कालाडेरा पर दो दुकानों से 1,44,000 रुपये नगद व मोबाईल चोरी के मामले में पांचवें आरोपी को किया गिरफ्तार
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री आनन्द शर्मा आईपीएस उप महानिरीक्षक पुलिस सह-पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 22.04.2025 को परिवादी श्री महेश कुमार कुमावत निवासी चौमूं व सुरेन्द्र कुमार सालोदिया निवासी कालाडेरा ने पुलिस थाना कालाडेरा पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 21/22.04.2025 कि रात्री को अज्ञात मुल्जिमान ने बस स्टेण्ड कालाडेरा पर कृष्णा बेकरी एवं आईस्क्रीम पार्लर की दुकान की छत काटकर दुकान से दोनो गल्लों में से लगभग 140000 रुपये नगद, घी, बिस्कुट, नमकीन सहित अन्य खाय सामग्री चोरी करके ले गये तथा पास में ही स्थित सुरेन्द्र कुमार सालोदिया की औम साई मोबाईल पॉइन्ट की थड़ी की लोहे की चदर काटकर उसमे 4000 रूपये करीबन की मोबाईल एसेसिरिज कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 93/2025 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस टीम द्वारा पुर्व में दिनांक 05.06.2025 को चार
आरोपियों दिलीप कुशवाह, सूरज सैनी, विजय कुमार व करण अहरवाल को कस्बा कालाडेरा में दोबारा चोरी का प्रयास करने पर पकड़ कर पूछताछ की गई थी तो परिवादी महेश कुमार कुमावत निवासी चौमूं व सुरेन्द्र कुमार सालोदिया निवासी कालाडेरा की दुकानों से चोरी करना स्वीकार किया था तथा मौके पर आरोपियों से पलास, पेचकस, लौहे का सरिया, कटर व दो मोटरसाइकिल भी जप्त की गई थी। चारों आरोपियों को प्रकरण संख्या 93/2025 में वांछित होने पर गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों ने पूछताछ में कालाडेरा में दो दुकानों में तथा गोविन्दगढ में एक दुकान में पूर्व में ओर चोरी करना स्वीकार किया था। प्रकरण में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला जयपुर ग्रामीण श्री रजनीश पूनियां आरपीएस के निर्देशन में तथा वृत्ताधिकारी गोविन्दगढ श्री राजेश जांगिड आरपीएस के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी कालाडेरा श्री बाबूलाल उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा प्रकरण संख्या 93/2025 में वांछित चोरी के पांचवें आरोपी कालीचरण पुत्र उत्तम सिंह कुशवाह निवासी रसीदपुर थाना
बिजोली जिला ग्वालियर (मध्यप्रदेश) को आज दिनांक 08.06.2025 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्रकरण में माल बरामदगी के प्रयास व अनुसंधान जारी है।





