*एनएचपीसी लिमिटेड, क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ ने स्वच्छता पखवाड़ा 2025 विषय पर आयोजित की पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता*
मनोज शर्मा,चंडीगढ़। एनएचपीसी लिमिटेड (भारत सरकार की एक नवरत्न कंपनी ) क्षेत्रीय कार्यालय,चंडीगढ़ द्वारा कार्यपालक निदेशक निर्मल सिंह के मार्ग दर्शन में “स्वच्छता पखवाड़ा -2025” का आयोजन दिनांक 16.05.2025 से 31.05.2025 तक आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल,एमडीएवी भवन,दरिया,चंडीगढ़ में पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के दौरान 125 विद्यार्थियों ने स्वच्छता पर अर्थपूर्ण पोस्टर बनाये।
विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता के माध्यम से यह बताने की कोशिश कि हमें अपने घर, स्कूल,पार्क,सड़क,बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थानों व आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
उन्होंने अपने चित्रकला के माध्यम से दर्शाया की डस्टबिन का प्रयोग करना चाहिए। सूखे और गीले कचरे के लिए अलग – अलग डस्टबिन का प्रयोग करें । उन्होंने यह भी कहा कि पूरी धरा को हरा भरा रखना हम सब की जिम्मेदारी है। प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करें। कई बच्चों ने ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि यदि स्वच्छता का ध्यान रखा जाए तो बीमारियां कम होगी और लोग स्वस्थ रहेंगे। बच्चों ने अपनी चित्रकला द्वारा लोगों से अपील की कि इस अभियान में नि:संकोच सभी शामिल हों। उन्होंने अधिक से अधिक पौधे लगाने पर भी बल दिया। एनएचपीसी की ओर से पोस्टर बनाने के लिए सामग्री मुहैया करवाई गई तथा सभी प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट भी दी गई।
स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. विनोद कुमार ने स्वच्छता ही सेवा पर पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए एनएचपीसी लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़ प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।





