राजस्थान

भाजपा में पद नही जिमेदारी दी जाती है उस के अनुसार खाजूवाला मण्डल के विभिन्न सक्रिय कार्यकर्ताओ को आज मण्डल में जिमेदारी दी गयी – प्रशांत बिश्नोई

खाजूवाला (रामलाल लावा )भाजपा बिकानेर देहात जिला अध्यक्ष श्री श्याम पंचारिया जी के निर्देश अनुसार आज भाजपा मंडल खाजूवाला की कार्यकारणी का विस्तार करते हुए मण्डल अध्य्क्ष प्रशांत बिश्नोई ने बताया कि सरदूल सिंह धारीवाल ओर नरेंद्र सिंह गुलुवाली को मण्डल में महामंत्री की जिमेदारी दी गयी है। दोनो ही भाजपा के सक्रिय चहरे है और पार्टी के लिये समर्पित भाव से कार्य करंगे ओर करते आये है इसके अलावा छह उपाध्यक्ष बनाये गए ओमप्रकाश पारीक, चेनाराम गोदारा, कालूराम कुंट, देवीलाल लिम्बा, जगदीश गोठवाल ,श्रीमती शालू अरोड़ा ,

को उपाध्यक्ष की जिमेदारी दी गयी
ओर छह ही मण्डल मंत्री पद की जिमेदारी दी गयी नानक बावरी
लखविंदर सिंह रायसिख , मुमताज खान ,अमरजीत फौजी पावली , राजूराम नायक ,सुशील सारस्वत , को जिमेदारी मण्डल मंत्री की दी गयी
ओर कोषाध्यक्ष की जिमेदारी रूपचंद छापोला , कार्यलय इंचार्ज मूलाराम बामनिया रहंगे
सभी पार्टी को आगे बढ़ाने व पार्टी की रिर्ति नीति के अनुसार समय समय पर सक्रियता से अपनी भूमिका का निर्वहन करंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *