आंगनवाड़ी वर्करों ने 23 मई को किया महापड़ाव का ऐलान
May 20th, 2022 | Post by :- | 202 Views

गजसिंहपुर,(यश कुमार)। सरकार एवं प्रशासन को आंगनवाड़ी संगठन के द्वारा विभिन्न मांगों के तहत ज्ञापन एवं समस्याओं से अवगत करवाते हुए हल करने की मांग की गई लेकिन सरकार के द्वारा इन मांगों को नजर अंदाज करते हुए रद्दी की टोकरी में डाल दी गई आखिर सरकार एवं प्रशासन आंगनबाड़ी वर्करों के साथ न जाने कौन सा व्यवहार कर रही है दूसरी तरफ आंगनवाड़ी वर्करों के द्वारा सरकार एवं प्रशासन के हर कार्य में अपनी ड्यूटी बड़े ही कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाते हुए अहम योगदान दिया गया लेकिन इनके द्वारा किए गए कार्यों को सरकार एवं प्रशासन पूरी तरह से भूल चुका है वही इनके द्वारा कोरोना काल के समय में अपनी जान की परवाह न करते हुए ड्यूटी दी गई जिला प्रभारी सुरेन्द्र राजपूत ने कहा कि इनके द्वारा किए गए योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता सरकार एवं प्रशासन के हर कार्यों में इनका योगदान रहा है फिर भी सरकार आंगनबाड़ी वर्करों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है 23 मई को श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष विभिन्न मांगों के तहत महापड़ाव का ऐलान किया है श्रीगंगानगर जिले में 23 मई को सभी आंगनवाड़ी केंद्र बंद कर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचने की अपील करते हुए जिला प्रभारी सुरेन्द्र राजपूत ने कहा कि अब बहुत हो चुका पत्र प्रेषित करने का सिलसिला ,,,अब न रुकेंगे न  झुकेंगे अपना हक लेकर ही रहेंगे,,, प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी के बच्चों को अवकाश, बकाया बिलों का भुगतान, वेतन समय पर देने, वर्करों को एंड्राइड मोबाइल फोन देने व पोषण  ट्रैकर में बदलाव करने की मांगों को लेकर 23 मई को जिला कलेक्टर परिसर में महापड़ाव की घोषणा की गई है ।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review