
कालका । पिंजौर-बद्दी रोड पर स्थित गांव गोरखनाथ के प्राचीन श्री गोरखनाथ मंदिर में “नया सवेरा” ( स्वयं सेवी संस्था ) द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर का शुभारंभ 17 राज्यों में 138 बार रक्तदान कर चुके पंचकूला निवासी रणदीप बत्ता द्वारा किया गया।
शिविर आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में कुल 80 लोगों ने रक्तदान किया। रक्त एकत्रित रोटरी एंड ब्लड बैंक रिसर्च सेंटर सेक्टर-37 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर मनीष राय के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान पंचकूला के चरण सिंह ने 47वीं, गौरव शर्मा ने 36वीं, वीरेंद्र बंसल ने 16वीं और प्रवीण ठाकुर व नीतीश ठाकुर ने पांचवीं बार रक्तदान किया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
इस रक्तदान शिविर में “नया सवेरा” ( स्वयं सेवी संस्था ) के पदाधिकारी श्री विजय अग्रवाल, श्री सन्दीप अग्रवाल, श्री महिन्द्र पाल व श्री रोहित शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे 17 राज्यों में 138 बार रक्तदान कर चुके श्री रणदीप बत्ता जी आभार व्यक्त किया। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने लिए दिनरात मेहनत कर रहे भाई विजय शर्मा व उनकी टीम की भी सराहना की।
इस अवसर पर विजय शर्मा, बलबीर ठाकुर, हरपाल सिंह, गुरमेल, मेहर चंद, गिरधारी लाल, प्रवीण ठाकुर, रोहित शर्मा, सुभाष चंदेल, अजैब सिंह, किरण बाला खोखरा, रविकांत, संदीप शर्मा, गौरव शर्मा, सचिन बराड़, आशुतोष, मोहन लाल, वीरेंद्र बंसल व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review