ग्राम माटवाड़ा लाल के ग्रामीण 4 एकड जमीन को फर्जी तरीके से पट्टा बना बिक्री करने का विरोध प्रदर्शन करते हुए माकडी से भानुप्रतापपुर जाने वाले मार्ग को किया चक्का जाम।
September 13th, 2021 | Post by :- | 412 Views

कांकेर – मकड़ी से लगे ग्राम लाल मटवाड़ा के लोग आज सुबह 10:00 बजे से माकड़ी से भानूप्रतापपुर जाने वाले मार्ग को चक्का जाम कर गांव के सरकारी जमीन को किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से फर्जी तरीके से पट्टा बनाकर अपने नाम करने का गांव वाले विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं गांव वालों का कहना है कि गांव के सरकारी 4 एकड़ जमीन को बाहरी व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से फर्जी तरीके से पट्टा बनाकर अपने नाम कर लिया गया है जिसकी आज हम चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं ग्रामीणों ने कहा पूर्व में हमने कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर महोदय को इस विषय में ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही करने की मांग भी की थी परंतु प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई एवं कार्यवाही के नाम में है कल तहसीलदार को भेज जांच किया गया परंतु उसमें किसी प्रकार का निष्कर्ष नहीं निकला इसलिए आज विवश होकर हम ग्रामीण माकड़ी से भानूप्रतापपुर जाने वाले मुख्य मार्ग को चक्का जाम कर जल्द से जल्द गांव की जमीन को वापस करने और जो फर्जी तरीके से पट्टा बनाया गया है उस पट्टे को निरस्त करने की मांग करते हैं।वही मौके पर पहुंचे एसडीएम और आला अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों की मांग पर जांच की जाएगी और जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही की जाएगी।

लगभग 2 घंटे बाद बड़ी मशक्कत से अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को समझाने पर ग्रामीणों ने रोड को किया खाली तब जाके यातायात बहाल हुई।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review