गम्भीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को बिना भेद-भाव के सरकारी सुविधाएं पहुँचाने के दिये गये निर्देश|
September 26th, 2019 | Post by :- | 263 Views

हसनपुर पलवल (मुकेश वशिष्ट) :- स्वास्थ्य विभाग पलवल द्वारा उपायुक्त पलवल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया I इस मीटिंग में सिविल सर्जन पलवल डॉ. प्रदीप शर्मा, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रेखा सिंह प्रोग्राम नोडल अधिकारी, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सुनीता सिंह व स्टेट से आयी असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. संतोष भी मुख्य रूप से मौजूद रही | इस मीटिंग में विभिन्न विषयों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया, जैसे की  HIV-AIDS के साथ जी रहे लोगों को सामाजिक व सामुदायिक तौर पर लोगों को जागरूक करने को कहा गया व असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. संतोष द्वारा भी सभी विभागों से आये अधिकारीयों को इस बीमारी से पीड़ित लोगों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को प्राथमिक तौर पर बिना किसी भेदभाव से लोगों तक पहुँचाने के निर्देश दिये गये I

इसके साथ ही तम्बाकु के बारे में लोगों को जागरूक किया गया व बताया गया की सार्वजानिक स्थलों पर धुम्रपान करना व थूकना कानूनन अपराध है जिसमे धूम्रपान करने वाले व थूकने वाले व्यक्ति पर पेनल्टी भी लग सकती हैI

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

इस संबंध में श्रीमती मधु काउंसलर ने बताया की तंबाकू व उससे सम्बंधित किसी भी प्रकार के सामान की advertisement करना पूर्णतया प्रतिबंधित है, ऐसा करने पर पेनल्टी व सजा दोनों का प्रावधान है I डॉ. रेखा सिंह प्रोग्राम नोडल अधिकारी ने तम्बाकू को शरीर के लिये हानिकारक बताया व इससे कैंसर जैसी भयंकर बिमारी होने का खतरा भी बताया I इसके अलावा सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप शर्मा ने TB जैसी खतरनाक बीमारी जिसको सरकार  2025 तक इस देश से ख़त्म करना चाहती है , उसके बारे में लोगों को जागरूक किया I उन्होंने बताया की कोई  भी व्यक्ति जिसे 2 हफ्ते से ज्यादा खांसी व बुखार हो वह तुरंत सरकारी अस्पताल में आके अपनी मुफ्त जांच करवा सकता है I डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया की हर TB के मरीज को 500 रूपए प्रतिमाह का भत्ता भी सरकार द्वारा दिया जाता है तथा TB के मरीज की सूचना देने वाले को भी सरकार द्वारा 500 रूपये की प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाती है I

इसके साथ ही माननीय DC साहब ने लोगों को सन्देश दिया की परिवार नियोजन की सुविधायें जो सरकार द्वारा प्रदान की जा रही हैं उनको अपनाये व उनका लाभ उठायें तथा देश की जनसँख्या को स्थिर करने में सहयोग करें I

इसके अलावा एक क्वालिटी assurance समिती की मीटिंग भी हुयी  जिसमे DC साहब ने जिला स्तर पर परिवार कल्याण सुविधाओं जैसे की नसबंदी व नलबंदी की पूर्ण सुविधायें समय पर लाभार्थियों को देने के निर्देश दिये I अंत में आयुष्मान योजना के तहत पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित व पुरस्कृत किया I

इस मीटिंग में पुलिस डिपार्टमेंट, लेबर डिपार्टमेंट, पंचायत समिति, municipal समिति, शिक्षा विभाग, से आये अधिकारी भी मौजूद रहे I

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review