
हसनपुर पलवल (मुकेश वशिष्ट) :- महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी पलवल मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वीरवार को स्थानीय स्टेडियम में खंड स्तर पर बालिका मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन में 4 वर्गों क्रमश फन रेस 2 से 5 साल तक, 100 मीटर दौड में 6 से 10 साल तक, 200 मीटर दौड में 10 से 14 साल तक तथा 400 मीटर दौड में 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग की लगभग 150 बालिकाओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।
उन्होंने बताया कि इस मैराथन का आयोजन बेटी बचाओ बेटी पढाओ स्कीम के तहत करवाया गया, जिससे की लोगों मे बालिकाओं के प्रति संवेदनशीलता एवं जागरुकता बढें और वे बेटियों को पढाओ के साथ-2 खेलों मे भी हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि फन रेस में राशी ने प्रथम, दीपशिखा ने द्वितीय, कनिष्का ने तृतीय, 100 मीटर की दौड में प्रेरणा रावत ने प्रथम, तमन्ना ने द्वितीय, श्रृष्टि ने तृतीय, 200 मीटर की दौड में प्रिया ने प्रथम, खुशी ने द्वितीय तथा असावटी की खुशी ने तृतीय और 400 मीटर की दौड में हिमांशी ने प्रथम, वर्षा ने द्वितीय एवं अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय आए प्रतिभागियों की मैराथन का आयोजन जिला एवं राज्य स्तर पर करवाया जाएगा।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review