दी रेवेन्यू पटवार यूनियन अमृतसर की।अहम मीटिंग हुई ।
जंडियाला गुरु 26 सितंबर (कुलजीत सिंह) दी रेवेन्यू पटवार यूनियन अमृतसर की मीटिंग कुलवंत सिंह डेहरीवाल जिला प्रधान की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में सभी तहसील प्रधान, सभी जिला बाड़ी के मेंबर शामिल हुए। मीटिंग के संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कश्मीर सिंह भुल्लर ने बताया कि मीटिंग में तय हुआ है के, पंजाब प्रधान के आदेश अनुसार आने वाली जिमनी चुनाव में जिला अमृतसर के सभी पटवारियों द्वारा धरने, रोश मुजा़हरे तथा रैलियां की जाएंगी। उन्होंने कहा जब तक रिटायर पटवारी, कानूनगो को दोबारा भर्ती करने की चिट्ठी रद्द करके, नई भर्ती का इश्तिहार जारी नहीं किया जाता तथा हमारे द्वारा मांगी गई मांगों को लागू नहीं किया जाता, हमारा संघर्ष जारी रहेगा । पंजाब सरकार से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि नये भर्ती किए हुए पटवारियों को डॉक्टर, जजो, तथा कानूगो की तर्ज पर पूरी तनख्वाह दी जाए। प्रोबेशन पीरियड तहसीलदार की तर्ज पर ट्रेनिंग से ही शुरू किया जाए तथा इस समय को घटाकर 2 साल किया जाए । पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए । पटवारियों तथा लोगों को बैठने के लिए ब्लॉक के कमरे में ऐ.सी. लगाए जाएं । जनरेटर , बाथरूम, पीने वाले साफ पानी का प्रबंध भी किया जाए। पटवारियों को लैपटॉप दिए जाएं, जिससे वह अपना काम अपने आप कर सकें। लड़कियां भर्ती होने के चलते, उनके लिए बाथरूम अलग से बनाई जाए तथा अलग होसटलों का प्रबंध किया जाए। भुल्लर ने पत्रकारों को अपनी मांगों के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया के पटवारियों को हाईकोर्ट में सीनियर अधिकारियों की अदालत में रिकॉर्ड लेकर जाना पड़ता है। इस लिए पटवारियों को टोल प्लाजा से छूट दिलाई जाए । डी.ए. की बकाया किस्त जारी की जाए। उन्होंने कहा कि जो 200 रुपये विकास के नाम पर टैक्स लगाया गया है, वह बंद किया जाए। इस मौके पर हरपाल सिंह जनरल सेक्टरी, हरजिंदर सिंह खजांची, ओम प्रकाश, हरेंद्र सिंह, राजपाल सिंह, थमण सिंह, नरेंद्र कुमार, सुखदेव राज , राजीव कुमार , रणजीत सिंह, मनजिंदर सिंह, कारज सिंह, गुरनाम सिंह , जलविंदर सिंह , वरेंद्रजीत सिंह तथा चंदन सिंह इत्यादि के अलावा बहुत सारे पटवारी तथा औहदेदार उपस्थित थे ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
कैप्शन :– आज की कोई मीटिंग के विषय में जानकारी देते हुए दी रेवेन्यू पटवार यूनियन के सदस्य ।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review