सी आई ए देहाती अमृतसर ने 1 किलोग्राम हीरोइन समेत 2 आरोपी किये काबू ।
September 26th, 2019 | Post by :- | 822 Views

सी आई ए देहाती अमृतसर ने 1 किलोग्राम हीरोइन समेत दो आरोपी किये काबू ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत एस एस पी देहाती विक्रमजीत दुग्गल द्वारा दिशा निर्देशों के अनुसार गुरइंदरपाल सिंह डी एस पी इन्वेस्टिगेशन की अध्यक्षता में इंस्पेक्टर विक्रांत शर्मा इंचार्ज सी आई ए स्टाफ अमृतसर देहाती पुलिस पार्टी समेत पुल ड्रेन माहवा व्हक़ीलों की चेकिंग कर रहे थे ।इसी दौरान गांव राजताल की तरफ से एक स्प्लेंडर मोटरसायकिल नंबर पी बी 02 सी जे 5632 जिस पर दो युवक सवार थे ।इनको रोककर पूछताछ की गई तो इन्होंने अपना नाम लवप्रीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी लहिया थाना सराय अमानत खाँ जिला तरनतारन और दूसरे ने गुरप्रीत सिंह पुत्र ठाकुर सिंह निवासी माड़ी मेघा थाना खालड़ा थाना सराय अमानत ख़ाँ जिला तरनतारन बताया ।तलाशी लेने पर गुरप्रीत सिंह पुत्र ठाकुर से 1 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई ।पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है ।जांच में यह बात सामने आई है कि जजबीर सिंह पुत्र निर्वैल सिंह निवासी माड़ी मेघा थाना खालड़ा हेरोइन बेचने का धन्धा करता है ।अमृतसर देहाती पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ।इनकी गिरफ्तारी से और बड़े खुलासे होने की।संभावना है

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review