कालका ( हरपाल सिंह) :
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा मिली धमकी के मद्देनजर कालका रेलवे स्टेशन पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। इसी के मद्देनजर एसएसपी रेलवे अश्वीन के निर्देशानुसार बुधवार को कालका रेलवे स्टेशन पर जीआरपी व द्वारा आरपीएफ संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रेनों की भी जांव कर यात्रियों को सुरक्षा के लिए टिप्स दिए गए। प्लेटफार्मों पर यात्रियों के सामानों की तलाशी भी ली गई। साथ ही संदिग्धों पर भी कड़ी नजर रखी गई। अचानक जीआरपी व सुरक्षा कर्मियों की भीड़ को देख लोग आशंकित हो गए। जीआरपी एसएचओ राजकुमार ने चैकिंग अभियान के दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से कहा कि ट्रेन में किसी भी अपरिचित का सामान न लें। खाद्य सामग्रियां भी लाइसेंसी वेंडरों से खरीदें। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है, तो इसकी सूचना तत्काल रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस को अविलंब दें। इस अवसर पर आरपीएफ से विजेन्द्र सिंह सहित आरपीएफ व जीआरपी कर्मी मौजूद रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review