गजसिंहपुर,(यश कुमार)। श्री महावीर ड्रामेटिक क्लब द्वारा बुधवार रात्रि 9:15 बजे से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की लीला का मंचन पूजा अर्चना के साथ शुरू किया गया जिसमे मुख्य अतिथि सरदार तेजदीप सिंह सन्धु (पूर्व प्रधान पंचायत समिति श्रीकरणपुर) ने फीता काटकर रामलीला मंचन का श्री गणेश किया इसके बाद भगवान श्री गणेश जी की आरती की गई ।
मंच के सदस्य राजकुमार गिरधर ने बताया कि गणपति जी के पूजन से रामलीला की शुरुआत हुई जो क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की गई क्लब द्वारा गणेश आरती, श्रवण घटना, राम जन्म, ताड़का वध, माता की आरती, सीता स्वयम्बर, कोप भवन भरत मिलाप, हनुमान आरती, अशोक वाटिका, हनुमान उड़ान व लंका दहन आदि का दृश्य विशेष रूप से दिखाया जाएगा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
जिसके लिए नए – पुराने सभी कलाकार पिछले 20 दिनों से रिहर्सल में लगे हुए हैं व सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं इसी के साथ इस वर्ष विशेष रूप से कॉमेडियन व डांसर भी अपनी प्रस्तुति देंगे तथा कलाकारों द्वारा कोरियोग्राफी भी आकर्षक का केन्द्र रहेगी व रामलीला तथा दशहरा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्लब के कार्यकर्ताओ द्वारा गली मोहल्ले में आमंत्रण पत्र दिए गए।
वही दर्शकों के बैठने, पीने के पानी व मूलभूत आवश्यकताओं की उत्तम व्यवस्था की गई है इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पृथ्वीराज सोलंकी, नगरपालिका उपाध्यक्ष गौरव सोनी, पार्षद कमलजीत सिंह, श्रीमति संध्या रानी, हरीश चन्द्र, श्रीमति ममता रानी, गोपाल कृष्ण, अनुप्रीत सिंह, जितेन्द्र कोचर, श्रीमति रजनी बाला, अमर सिंह, मोनू कुमार, विकास बजाज तथा श्री महावीर ड्रामाटिक क्लब के समस्त पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review