इंदौरा में ट्रैफिक चैकिंग के नाके के दौरान के मोटरसाइकिल चालक से 6.77ग्राम चिट्टा बरामद
September 25th, 2019 | Post by :- | 443 Views
गगन ललगोत्रा(व्यूरो कांगड़ा)
थाना इंदौरा की टीम द्वारा लगाए गए याताजात नाके  के दौरान एक मोटरसाइकिल सबार व्यक्ति को 6.77ग्राम चिट्टे सहित काबू करने में सफलता हासिल की है  मामले के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदौरा सुरिंदर सिंह धीमान ने बताया के थाना इन्दौरा के उप निरिक्षक रंजीत सिंह ने अपनी  टीम सहित आने जाने  बाले बाहनों की चैकिंग करने के लिए इंदौरा में  नाका लगाया हुआ था नाके के दौरान  एक युवक बाइक पर सवार होकर नाके के पास पहुँचा तो पुलिस ने उसे कागजाद की जांच करबाने के लिए  नाके पर रुकने का इशारा किया  पुलिस को देखकर युवक मोके से भागने की कोशिश करने लगा ओर पुलिस को उसकी हरकतों पर शक हुआ और उसे मौके पर ही धड दबोचा लिया ।  पुलिस द्वारा युवक की तलाशी लेने पर  उससे 6.77ग्राम चिट्टा बरामद हुआ ।पकड़े गए  आरोपी की पहचान राज कुमार उर्फ काका पुत्र राम लाल निबासी इन्दौरा के रूप में हुई है । पुलिस ने पकड़ी गई नशे की खेप को मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना इंदौरा में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार कर  लिया है   जिसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा । डीएसपी नूरपुर डॉक्टर साहिल अरोड़ा में मामला दर्ज होने की पुस्टि की है

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review