थाना इंदौरा के गाँव चनोर में एक महिला अपने ही घर मे बेच रही थी नजायज शराब और भुक्की पुलिस ने मौके पर नशे की खेप सहित महिला को किया काबू
September 25th, 2019 | Post by :- | 610 Views
गगन ललगोत्रा(व्यूरो कांगड़ा)     :       थाना इंदौरा के अंतर्गत पड़ते चनोर गाँव मे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर मे दविस देकर एक महिला को नजायज शराब और भुक्की सहित काबू करने में सफलता हासिल की है । मामले के सन्धर्व में जानकारी देते हुए थाना इंदौरा के प्रभारी इंस्पेक्टर सुरिंदर सिंह धीमान ने बताया के बो स्वयं अपनी पुलिस की टीम जिसमे एक महिला आरक्षी भी थी को साथ लेकर  चनोर टू इंदौरा बैरियर चौक के रोड पर गस्त कर रहे थे । इस दौरान जब पुलिस की टीम गस्त करती हुई चनोर गाँव के पास पहुची तो पॉलिस को गुप्त सूचना मिली के इस गाँव की एक महिला अपने ही घर मे नशे का कारोबार करती है अगर अभी ही उसके घर मे दविस दी जाए तो कोई सफलता प्राप्त हो सकती है । पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बताए गए घर मे दविस दी ओर घर मे सर्च अभियान चलाया । इस दौरान महिला के घर से 40 हजार मिलीलीटर नजायज शराब और 90.30 ग्राम भुक्की बरामद हुई । नशे सहित पकड़ी गई महिला की पहचान बविता (43)पत्नी राज कुमार गाँव चनोर तहसील इंदौरा के रूप में हुई है पुलिस ने पकड़ी गई नशे की खेप को कब्जे में लेकर महिला को गिरफ़्तर करके थाना इंदौरा में मामला दर्ज कर आगामी कार्यबाही सुरु कर दी है । डीएसपी नूरपुर डॉक्टर साहिल अरोड़ा ने मामला दर्ज होने की पुस्टि की है

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review