आत्मा स्कीम के तहत अमृतसर कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी में किसान मेले का हुआ आयोजन ।
September 24th, 2019 | Post by :- | 346 Views

आत्मा स्कीम के तहत अमृतसर कालज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में किसान ट्रेनिगं कैंप और कृषि औजारों की प्रदर्शनी का हुआ आयोजन ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
आत्मा स्कीम के तहत फसलों की।तकनीकी जानकारी देने के कृषि किसान भलाई विभाग जिला अमृतसर की ओर से अमृतसर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मानावाला कैंपस में किसान ट्रैनिंग कैंप और कृषि औजारों की प्रदर्शनी लगाई गई ।डॉक्टर स्वतंत्र कुमार डायरेक्टर कृषि विभाग ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया जबकि इसकी अध्यक्षता डिप्टी कमिश्नर अमृतसर शिवदुलार सिंह ढिल्लो ने की ।तरसेम सिंह डी सी कैबनेट मंत्री पंजाब और दिलराज सिंह सरकारिया चेयरमैन जिला परिषद अमृतसर शामिल हुए ।डॉक्टर सुतंत्र कुमार ऐरी ने बताया आने वाली फसलों खाद और बीज के प्रबंध कर लिए गए हैं ।उन्होंने ने कहा कि जो आज के प्रोग्राम में किसानों को जानकारी दी गई है वह उसका फायदा लें ।फसलों के अच्छे झाड़ के लिए केवल तस्दीकशुदा ही बीज खरीदा जाए औऱ हर फसल के बीज को शोधकर बुआई की जाए इसलिए कि बीमारी के हमले से बच सके ।इसके साथ किसानों के खर्चे भी कम होंगे और वातावरण भी दूषित होने से बचेगा ।इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर दलबीर सिंह छीना ने कहा कि अमृतसर जिले में 1.88लाख हेक्टेयर गेंहू पैदा होने का अनुमान है ।किसानों को अपील करते हुए उन्होंने कहा कि फसलों की वेस्टेज को आग ना लगाएं ।खादों की ज्यादा मात्रा में प्रयोग ना करने के लिए कृषि माहिरों की राय लें।इसके इलावा इस किसान मेले में कृषि ,बागबानी, पशुपालन ,मच्छी पालन ,डेयरी फार्म ,जंगलात ,खाद ,बीज ,नवीनतम औजार ,की जानकारी दी ।डॉक्टर भूपिंदर सिंह ढिल्लो डिप्टी डायरेक्टर ,डॉक्टर नरिंद्रपाल सिंह इंचार्ज किसान सलाह केंद्र ,परविंदर सिंह तुंग ,डॉक्टर सुखमिंदर्जित सिंह ,कुलजीत सिंह सहायक मंडीकरण अधिकारी ने किसानों को अलग अलग विषयों पर जानकारी दी ।इस मौके पर कृषि अफसर रनजोत सिंह ,मस्तिन्दर सिंह ,तजिंदर सिंह ,सतबीर सिंह ,जतिंदर सिंह गिल ,रमिंदर सिंह ,प्रितपाल सिंह ,हरशरणजीत सिंह ,अवतार सिंह ,चरिंजीव लाल ,सरबजीत सिंह सहायक गन्ना अफसर ,कृषि विकास अफसर सुखचैन सिंह ,सुखमिंदर सिंह ,सतविंदर सिंह ,गुरजोत सिंह ,गुरविंदर सिंह ,सुखबीर सिंह संधू हरदीप कौर ,और बड़ी गिनती में किसान हाजिर थे ।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review