
हसनपुर पलवल (मुकेश वशिष्ट) :- जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अल्लिका में “नेशनल क्वालिटी इन्सौरेंस स्टैंडर्ड” कार्यक्रम के तहत अल्लिका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बेहतर सेवाएँ प्रदान करने के लिए चुना गया और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त पलवल यशपाल यादव रहें और सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप शर्मा विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे I कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय उपायुक्त द्वारा अल्लिका के डॉ. संजय कुमार सिंह को भारत सरकार के द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा प्रदान की जा रही गुणवत्ता पूर्ण सेवाओं की सरहना करते हुये हर प्रकार के सहयोग का भरोसा दिलाया गया I
सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप शर्मा द्वारा भी अल्लिका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. संजय कुमार सिंह व उनकी टीम की सराहना करते हुये हर संभव सहयोग प्रदान करने का अस्वाशन दिया गया I साथ ही उपायुक्त व सिविल सर्जन द्वारा गाँव के सरपंचों के सहयोग को भी सराहा तथा भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग देने को कहा I डॉ. संजय द्वारा सबका स्वागत करते हुए यह भरोसा दिलाया की हमारे द्वारा और भी बेहतर ढंग से आपको स्वास्थ्य सेवायें मिलेंगी I कार्यक्रम में मंच संचालक श्री. महावीर सिंघल द्वारा किया गया I अल्लिका गाँव के बाबु बदन सिंह जनरल मेनेजर, टूरिस्म विभाग मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी अस्पताल द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की बहुत प्रशंसा की गयी I ENQUAS कार्यक्रम में योगदान देने वाली पूरी टीम को उपायुक्त द्वारा प्रशंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया I
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
कार्यक्रम के समापन पर डॉ. सुनीता शर्मा. उप सिविल सर्जन द्वारा सभी गणमान्य जनों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया I उपयुक्त महोदय द्वारा अस्पताल के पार्क में पौधारोपण भी किया गया I कार्यक्रम में डॉ. रेखा सिंह, उप सिविल सर्जन, डॉ. सुनीता शर्मा उप सिविल सर्जन , डॉ. भूपेंदर सिंह उप सिविल सर्जन, डॉ संतोष वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी दुधोला की गरिमामयी उपस्तिथि भी सरहानीय रही I
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review