झज्जर पुलिस ने किया नकली वाशिंग पाउडर शैंपू व मसालों की फैक्ट्री का भंडाफोड़
May 14th, 2021 | Post by :- | 598 Views

बहादुरगढ़ लोकहित एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ (गौरव शर्मा)

भारी मात्रा में नकली माल व बड़ी संख्या में अलग-2 कंपनियों के रैपर तथा पैक करने वाली मशीने बरामद

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

सीआईए प्रथम बहादुरगढ़ की टीम ने करोड़ों के माल सहित एक आरोपी को किया काबू

झज्जर पुलिस की अपराध जांच शाखा प्रथम बहादुरगढ़ ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करके नकली व हल्की गुणवत्ता के माल को अलग-अलग कंपनियों के असली रैपर में पैकिंग करने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने मे कामयाबी हासिल की है। पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री राजेश दुग्गल के दिशा निर्देश अनुसार विशेष रूप से अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए गठित की गई अपराध जांच शाखा प्रथम बहादुरगढ़ की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करके उपरोक्त फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने में सफलता प्राप्त की गई है। इंस्पेक्टर रविंदर कुमार के नेतृत्व में सीआईए की टीम द्वारा मौका पर भारी मात्रा में हल्की गुणवत्ता के माल सहित विभिन्न कंपनियों के बड़ी संख्या में रैपर बरामद किए गए। टीम द्वारा मौका पर फैक्ट्री के मैनेजर के तौर पर कार्यरत एक व्यक्ति को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए अपराध जांच शाखा प्रथम बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि सीआईए की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए नकली माल को असल पैकिंग कर के बेचने के अवैध धंधे का पर्दाफाश किया गया है। उन्होंने बताया कि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री राजेश दुग्गल द्वारा कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ की टीम द्वारा पटेल नगर बहादुरगढ़ के एरिया में स्थित उपरोक्त उपरोक्त फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि सीआईए प्रथम बहादुरगढ़ में तैनात उप निरीक्षक रविंदर कुमार की टीम बहादुरगढ़ सिटी एरिया में तैनात थी। पुलिस टीम को उपरोक्त फैक्ट्री के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बहादुरगढ़ के पटेल नगर एरिया में अलग-अलग कंपनियों के वाशिंग पाउडर, शैंपू ,चाय पत्ती तथा मसाले इत्यादि पैकिंग करने की एक फैक्ट्री चल रही है। जिसमें नकली व हल्की क्वालिटी के माल को ओरिजिनल पैकिंग में पैक किया जाता है। जैसे सर्फ एक्सेल, टाइड, डव शैंपू, क्लिनिक प्लस, टाटा प्रीमियम चाय, एम डी एच मसाले, एवरेस्ट मसाले इत्यादि माल की पैकिंग कर के यहां से बाहर भेजा जाता है। सूचना के आधार पर सीआईए की टीम द्वारा संबंधित कंपनियों के लीगल पर्सन को सूचना दी गई। संबंधित व्यक्तियों तथा खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को मौका पर बुलाकर सभी के साथ मिलकर सीआईए की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई अमल में लाई गई। छापामार कार्रवाई के दौरान काफी मात्रा में नकली सामान तथा अन्य कंपनियों के बड़ी संख्या में रैपर सहित पैकिंग करने वाली मशीने बरामद हुई। मौका पर फैक्ट्री के मैनेजर के तौर पर कार्यरत एक व्यक्ति को काबू किया गया। फैक्ट्री में गैर कानूनी कार्य किया जा रहा था। फैक्ट्री से 8/10 टन के करीब माल बरामद हुआ है। जिसकी कीमत करोड़ों रुपयों में है। बरामद माल की गणना व मापतोल का कार्य अभी जारी है। खराब गुणवत्ता के नकली सामान को असली रैपर में पैकिंग करने का कार्य किया जा रहा था। इस अवैध धंधे में लिप्त आरोपियों के कहां-कहां लिंक है और ये सामान कहां कहां सप्लाई करते थे, के संबंध में गहनता से जांच की कार्रवाई करके पता लगाया जाएगा। फैक्ट्री का मालिक निखिल निवासी बहादुरगढ़ अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। मौका पर एक अशोक निवासी बहादुरगढ़ को काबू किया गया है। फैक्ट्री में छापामार कार्यवाही अभी लगातार जारी है। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मापतोल व गणना के उपरांत प्राप्त तथ्यों के आधार पर आपराधिक मामला दर्ज करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review