
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने जयपुर स्थित SMS अस्पताल के IDH सेंटर में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ली। उन्होंने कहा कि यह बेहद गर्व का विषय है कि भारत विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का साक्षी बन रहा है तथा इसमें इस्तेमाल हो रहे दोनों टीकों का उत्पादन भी पूर्ण रूप से स्वदेशी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारी प्रियंका, शीबा, इशरत और प्रियंका को धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने मुझे यह टीका लगाया। साथ ही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को सहज एवं सुगम बनाने के लिए डॉ. भंडारी सहित SMS अस्पताल की पूरी टीम को बधाई देती हूं। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जो लोग कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए पात्र हैं, उन सभी से मेरी अपील है कि वैक्सीन जरूर लगवाएं तथा कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ भारत के निर्माण में सहभागी बनें। वहीं अन्य लोग मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग निरंतर जारी रखे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।