
चंडीगढ़ (मनोज शर्मा) चंडीगढ़ के पूर्व सांसद, भारत सरकार के अपर महासालिसिटर एवं भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री सत्य पाल जैन ने आज पीजीआई में जाकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। इस अवसर पर पीजीआई के डायरेक्टर डॉ. जगत राम, जैन के सुपुत्र धीरज जैन, कई वरिष्ठ डॉक्टर तथा स्टाफ के काफी सदस्य भी उपस्थित थे।
टीका लगने के बाद जैन ने कहा कि वे बहुत ही सामान्य सा महसूस कर रहे हैं और उन्हें पता ही नहीं चला कि कब टीका लगा दिया गया। वह पूरी तरह से कुशल एवं स्वस्थ हैं।
जैन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वह भी कोरोना का टीका अवश्य लगवायें ताकि कोरोना नामक नामुराद बीमारी के होने के खतरे से बचा जा सके।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।