देहाती पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ 6 मामले दर्ज कर 37 लीटर अवैध शराब और 100 किलो लाहन बरामद की ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
एस एस पी देहाती द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार मुहिम चलाई जा रही है ।इसी मुहिम के तहत थाना मजीठा में बिल्ला से 7500 एम एल अवैध शराब ,थाना ब्यास में गुरप्रीत सिंह निवासी चीमा बाठ से 6750 एम एल अवैध शराब ,थाना तरसिक्का में राजविंदर कौर निवासी दशमेश नगर से 7500 एम एल अवैध शराब , थाना जंडियाला गुरु ने हरविंदर सिंह निवासी अकालगढ़ ढपईया से 7500 एम एल अवैध शराब और थाना लोपोके में कृपा सिंह निवासी पधरी से 100 किलो लाहन बरामद की ।इसी तरह कोर्डन एंड सर्च ऑपरेशन के तहत थाना रमदास ने 7500 एम एल शराब व नशीली गोलियां हरप्रीत सिंह निवासी चाहड़पुर और थाना कंबो में 7500 एम एल बरामद की गई ।इस तरह देहाती पुलिस द्वारा 37 लीटर अवैध शराब ,100 किलो लाहन और 90 नशीली गोलियां बरामद की ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
जो साथी “लोकहित एक्सप्रेस” में पत्रकार नहीं हैं और वो अपने क्षेत्र से हमें अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें, सुझाव हमें सीधे भेजना चाहते हैं। हम उन टिप्पणियों को बिना किसी भेद-भाव के निडरता से प्रकाशित भी करते हैं। आप हमें सीधे Email : editorlokhit@gmail.com पर भेज सकते हैं।