
चंडीगढ़ (मनोज शर्मा) चंडीगढ़ सेक्टर 30 श्री गुरू रविदास गुरुद्वारा प्रबन्धक सभा की ओर से आज सन्त शिरोमणि श्री गुरु रविदास जयंती के मौके पर नगर कीर्तन का आयोजन किया गया । सभा के प्रधान ओम प्रकाश चोपड़ा, उपप्रधान जीवन सिंह व महासचिव मदनलाल ने बताया कि इस नगर कीर्तन में सैकड़ों गाड़ियों के साथ हजारों संगत ने भाग लिया ।
श्री गुरु रविदास जी व श्री गुरु ग्रँथ साहिब की छत्रछाया में और पंज प्यारों के नेतृत्व में यह नगर कीर्तन चंडीगढ़ सेक्टर 30 से चल कर शहर के कई सेक्टरों में से गुजर कर सेक्टर 30 गुरुद्वारा साहिब में संम्पन्न हुआ । नगर कीर्तन मार्ग पर गुरु जी का गुणगान किया गया, जगह जगह नगर कीर्तन का स्वागत किया गया व गुरु जी को नमन किया गया । सबके भले के लिए गुरु जी चरणों में अरदास की गई ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।