
चंडीगढ़ (मनोज शर्मा) भाजयुमो जिला 4 के अध्यक्ष एवं समाजसेवी शशांक भट्ट के नेतृत्व मे युवाओं ने गौसेवा मे अपना योगदान दिया। शशांक भट्ट और प्रदीप मालिक (मोंटी) ने कहा हम सभी कई वर्षो सें समाज सेवा मे लगे हैँ मगर गौसेवा सें बड़ी सेवा दूसरी कोई हो ही नहीं सकती, सभी संगठनों को आगे आकर गौसेवा में अपना योगदान देना चाहिए । अमित यादव और राजबीर ने कहा हम चंडीगढ़ स्तर पर युवाओं का संगठन बनायगे जो गौसेवा मे वो हर जरूरी काम करेगा जो हो सकते हैँ , अजय सैनी और आदित्य शर्मा ने कहा हमारी पूरी कोशिश रहेगी की कुछ ही दिनों मे हम घर घर जाकर गौसेवा के लिए लोगो को जोड़े और हमारा गौसेवा संगठन पूरी तरह सें गैर राजनीती सें होगा ।आकाश श्रीवास्तव ने कहा जो भी इस सेवा सें जुड़ना चाहे उसका स्वागत हैँ , फिर वह चाहे किसी भी संगठन का क्यों ना हो ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।