देहाती पुलिस के कर्मियों ने सी एच सी मानांवाला में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत टीके लगवाए ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
एस एस पी देहाती ध्रुव दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कर्मियों ने कोविड के दौरान अपनी ड्यूटी बिना परवाह किए निभाई है ।इन कर्मियों में कुछ क्रोना से ग्रस्त भी हुए हैं और कुछ ने जान भी गंवाई है ।इन बहादुर योद्धाओं के लिए सरकार ने कोविड टीकाकरण अभियान चलाया हुआ है ।इसी मुहिम के तहत कम्युनिटी हेल्थ सेंटर मानांवाला में एस पी हेडक्वार्टर अमनदीप कौर ,शैलेन्द्र सिंह एस पी पी बी आई और अन्य जी ओ व कर्मियों ने इस अभियान में भाग लिया ।उन्होंने कहा कि यह अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है ।इसके इलावा आम लोगों को भी क्रोना के प्रति जागरूक कराया जा रहा है इसलिए कि क्रोना के खिलाफ जंग जीती जा सके ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
जो साथी “लोकहित एक्सप्रेस” में पत्रकार नहीं हैं और वो अपने क्षेत्र से हमें अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें, सुझाव हमें सीधे भेजना चाहते हैं। हम उन टिप्पणियों को बिना किसी भेद-भाव के निडरता से प्रकाशित भी करते हैं। आप हमें सीधे Email : editorlokhit@gmail.com पर भेज सकते हैं।