
आनी (दिलाराम भारद्वाज )उपायुक्त कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा उपमंडल आनी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी। सोमवार 22 फरवरी को जिलाधीश निरमंड पंचायत समिति हाल में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा आनी विधानसभा के विकास कार्यों को लेकर की गई घोषणाओं को सिरे चढ़ाने पर फीडबैक लिया जाएगा। इसके पश्चात उपायुक्त जन समस्याओं को भी सुनेंगी। एसडीएम आनी चेत सिंह भी इस दौरान उनके साथ उपस्थित रहेंगे।
वहीं मंगलवार 23 फरवरी को उपायुक्त आनी में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। इस दौरान भी मुख्यमंत्री द्वारा की गई विकास कार्य की घोषणाओं पर चर्चा की जाएगी। उपायुक्त लंबित घोषणाओं को जल्द पूरा करने के लिए दिशा निर्देश भी जारी करेंगी। इसके साथ ही उपायुक्त जन समस्याएं सुनेंगी और शिकायतों का निपटारा भी करेंगी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।