राजस्थान

बाबा साहेब ने समाज को दी नई दिशा, सामाजिक जागृति व उत्थान से आज का भारत बना : पुकार

चूरू, 14 अप्रैल। जिला मुख्यालय पर सोमवार को डॉ बीआर अंबेडकर जयंती के अवसर पर विशाल रैली निकालकर चूरूवासियों ने बाबा साहब भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों को आत्मसात कर सामाजिक जागृति का संकल्प लिया।

जुलूस में सर्वसमाज के लोगों ने निभाई भागीदारी
अंबेडकर जयंती के अवसर पर सोमवार को जिला मुख्यालय पर सर्वसमाज के लोगों ने भागीदारी निभाते हुए ‘जय भीम‘ के नारों के साथ बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो‘ का संकल्प लिया। जूलूस सुभाष चौक से रवाना होकर नई सड़क मुख्य बाजार होते हुए रेलवे स्टेशन से पुराने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची, जहां डॉ बीआर अंबेडकर प्रतिमा पर चूरूवासियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और बाबा साहब को याद किया।

बाबा साहेब ने समाज को दी नई दिशा
पुराने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मुख्य कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ एमएम पुकार, सीताराम खटीक, सोमासी सरपंच संतोष मेघवाल, पशुपालन विभाग सहायक निदेशक डॉ निरंजन चिरानिया आदि अतिथियों ने संबोधित किया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए डॉ एमएम पुकार ने कहा कि बाबा साहब भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर ने सामाजिक जागृति और उत्थान के साथ समाज को नई दिशा दी। बाबा साहब ने संविधान का निर्माण कर समाज के प्रत्येक व्यक्ति को उनके अधिकार दिए, जिससे आज का भारत बना। बाबा साहब ने समाज के वंचित, शोषित वर्ग और महिलाओं के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित किया और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने का काम किया।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब के आदर्शों पर चलकर हमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति के हक और अधिकार के लिए एकजुट होना चाहिए। अनेक सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करते हुए प्रत्येक वंचित व्यक्ति को उनके सम्मान व हक के लिए संगठित रहकर संघर्ष करें।

डॉ बीआर अंबेडकर संघ जिलाध्यक्ष सीताराम खटीक ने कहा कि हमें संगठित रहकर विकसित समाज की संकल्पना को साकार करना है। हम सभी बाबा साहब के आदर्शों पर चलते हुए समाज को को विकसित बनाएं।

सोमासी सरपंच संतोष मेघवाल ने कहा कि हमें शिक्षित समाज के लिए संगठित प्रयास करने चाहिए। समाज के प्रत्येक व्यक्ति के शिक्षित होने से ही हम अपने अधिकारों, हक व विकास के लिए खड़े हो पाएंगे।

पशुपालन सहायक निदेशक डॉ निरंजन चिरानिया ने कहा कि बाबा साहब के आदर्शों को अपनाकर सामाजिक समरसता, भाईचारे और एकता के लिए संकल्पित रहना होगा। हम सभी के संकल्पित प्रयासों से ही हम समाज को विकसित बना पाएंगे और बाबा साहब के स्वप्न को साकार कर पाएंगे।

इस दौरान मोहनलाल अर्जुन, राकेश पंवार ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन अभिषेक सरोवा ने किया।
इस अवसर पर बाबूलाल कल्ला, बजरंग बजाड़, धनश्याम अलवरिया, विनोद खटीक, चेतन खारड़िया, विक्रम भाट, पूर्णमल रायपुरिया, गजानंद, जैसराज कंवल, ओंकारमल, परसाराम, केसरदेव, कमल, रवि, सोहन, रिछपाल, रामचंद्र मेघवाल, आयुष सरोवा सहित बड़ी संख्या में चूरूवासी मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *