
बहादुरगढ़ लोकहित एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ (गौरव शर्मा)
गौधन सेवा समिति द्वारा जाखोदा उपचार केंद्र में दूसरे दिन का कार्यक्रम शनिवार को विधिवत तरीके से आरंभ किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन पर यजमान के तौर पर अखिल मित्तल उपस्थित रहें। हवन को विधिवत तरीके से पंडित अमित मिश्रा ने सम्पन्न कराया। हवन के बाद गोपूजन व गोआरती का कार्यक्रम किया गया। इसके पश्चात कंवरपाल कलिंगा व पार्टी ने रागनियों के माध्यम से उपस्थित लोगों को गोवंश की दयनीय परिस्थितियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में आए गोसेवकों ने बड़े शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम का आनंद लिया। इस अवसर अखिल मित्तल ने 2 लाख, भूषण पुत्र त्रिलोकी 2 लाख, अशोक शर्मा 2 लाख, दलबीर मान 51 हजार, पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी ने 51 हजार, तुशार गुलिया 21 हजार, स्व. राममूर्ति दलाल के परिवार ने 5100, स्व. अशोक गुप्ता के परिवार ने 11000, हरीश चन्द 5100, जिला पार्षद रविन्द्र बराही 11000, स्व. निखिल पहलवान के परिवार से 11000, संजीव मलिक 3100, हरीश बजाज 5100, राधेश्याम 2100, हरिप्रकाश गौतम 1100, कमल रोहिल्ला 1100 की राशि उपचार केंद्र को भेंट की।
इस अवसर पर मंच संचालन सुनील छिल्लर बराही व बीरेंद्र कौशिक ने किया। कार्यक्रम में गौधन सेवा समिति के महादेव गोयल, सुनील छिल्लर बराही, रमेश राठी, बिजेन्द्र राठी, कृष्ण चावला, सुदामा तायल, नीतीश गौड़, अमित आर्य, संदीप आर्य, सोनू बंसल, ललित यादव, राजेंद्र जांगड़ा, राजा जून सहित अनेक गोसेवक उपस्थित रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।