
जौनपुर(आँचल सिंह)पुलिस अभिरक्षा में मृत कृष्ण कुमार यादव के परिजनों के आंसू पोंछने मुंगराबादशाहपुर की बसपा विधायक सुषमा पटेल शनिवार को चकमिर्जापुर (इब्राहिमाबाद) पहुंचीं। परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए आश्वस्त किया कि वह इस मामले को 18 फरवरी को विधानसभा में उठाएंगी। जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई नहीं करेगी तब तक सदन की कार्रवाई नहीं चलने देंगी। कहा कि भाजपा राज में पुलिस निरंकुश हो गई है। अपराध की बाढ़ आ गई है। पुलिस कस्टडी में बेगुनाहों की हत्या की जा रही है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।