
तेज़ रफ़्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर ,चालक समेत हुए 2 घायल ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
आज शाम करीब 5 बजे जी टी रोड नज़दीक बेस्ट प्राइस मानांवाला डिवाइडर के पास एक तेज़ रफ़्तार ट्रक नंबर पी बी 11 वाई 9126 तेज़ रफ़्तार ने फिगो कार नंबर पी बी 02 डी एच 1071 जो अमृतसर की तरफ से आ रही थी को टक्कर मारी ,यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार की दो तीन पलटियां लग गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई ।इस कार में सवारों को चोटें लगी ।जिन्हें इलाज के लिए निज्जी हसपताल में दाखिल कराया गया। इन जख्मियों की पहचान दलबीर सिंह और गोबिंद के रूप में हुई ।यह दोनों जंडियाला गुरु हवेली रेस्टोरेंट में काम करते हैं। इस हादसे की वजह से कुछ देर जाम भी लगा लेकिन चौकी इंचार्ज दबुर्जी बलजिंदर सिंह ने घटना वाली जगह से कार को हटवा कर जाम खुलवा दिया ।इस मामले की जांच की है रही है और ट्रक और को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।