
जंडियाला गुरु रेल रोको आंदोलन 145 वें दिन में हुआ दाखल ।
जंडियाला गुरु कुलजीत
किसान मज़दूर सँघर्ष मज़दूर कमेटी द्वारा काले कानून रद्द कराने के लिए गुरबच्चन सिंह चब्बा की अध्यक्षता में जंंडियाला गुरु ਕਿਸਾ मंडी में चल रहा रेेेल रोको आंदोलन 145 वें दिन में दाखिल हो गया ।जो राज्य प्रधान सतनाम सिंह पन्नू और महासचिव सरवन सिंह पंधेर के दिशा निर्देशों के तहत काले कानून रद्द कराने तक जारी रहेगा ।आज रणजीत सिंह कलेरबाला की अध्यक्षता में जत्थे द्वारा जंडियाला गुरु में रेल।रोको आंदोलन में शमूलियत की गई ।संबोधित करते हुए रणजीत सिंह चाटीविंड लेहल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कॉरपोरेट घरानों के दबाव में आकर रद्द करने से भाग रही है ।यह काले कानून कृषि के व्यापार को तबाह कर देंगे ।इसलिए आने वाले दिनों में यह आंदोलन औऱ तेज़ किया जाएगा ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।