
अम्बाला:(अशोक शर्मा) छावनी के गुड़गुड़िया नाले में कर के डूबने से युवा वकील की मौत हो गई। जिला बार मेंबर व प्रैक्टिस वकील की दर्द नात मोत हो गई। कोहरे के कारण कार पल बैरिकेट से टकरा कर नाले में जा गिरी। प्रसाशन की मुशक्त से जब तक कर निकली गई पुकित कि मौत हो गई थी। पस्तमार्टम के बाद शव प्रोवार को सौंप दिया गया। पुकित अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। जिला बार ने आज वर्क ससपेंड रखा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।