
पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) :- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पलवल में दिनांक 15 फरवरी 2021 को एक जॉब मेले का आयोजन किया गया। इस जॉब मेले में पृथला क्षेत्र के विभिन्न औद्योगो,जैसे ट्रिनिटी टच फिनिक्स कॉन्टैक्ट, जेसी ऑटो फेब, फ्लोवेल प्राइवेट लिमिटेड दीघोट, नॉर ब्रिम्स डी डेवलपमेंट ने भाग लिया।
इस जॉब मेले में आईटीआई पास एवं अन्य नौकरी के इच्छुक 252 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया एवं इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के बाद त्रिनिटी टच भगोला -23 ,फिनिक्स कॉन्टैक्ट-19, जेसी ऑटो फेब पृथला-13, फ्लोवेल प्राइवेट लिमिटेड दीगोट- 18, नॉर ब्रिमस पृथला- 31, डी डेवलपमेंट पृथला – 20 , ने शॉर्टलिस्ट करके 124 की लिस्ट आईटीआई पलवल की शिक्षुता एवं प्लेसमेंट सेल के प्लेसमेंट अधिकारी लेफ्टिनेंट उदय सिंह को लिस्ट सौंपी है।
इन इंडस्ट्रीज ने टरनर, फिटर, मशीनिस्ट, वेल्डर, पास आउट छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया है। भविष्य में इंडस्ट्रीज की डिमांड को ध्यान में रखते हुए में आईटीआई पलवल के द्वारा जॉब मेलों का आयोजन आगे भी किया जाएगा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।