
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । संपर्क संस्थान के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार अनिल लढा द्वारा संपादित पुस्तक ‘आपातकाल’ का विमोचन समारोह ग्रैंड सफारी होटल जयपुर में किया गया। इस पुस्तक विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि फारुख अफरीदी वरिष्ठ साहित्यकार व विशेषअधिकारी (मुख्यमंत्री) अध्यक्ष प्यारे मोहन त्रिपाठी पूर्व संयुक्त निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग प्रबोध गोविल वरिष्ठ साहित्यकार बीना करमचंदानी साहित्यकार एवं स्वतंत्र पत्रकार विमल चौहान सुनील अग्रवाल रेनू शब्दमुखर सहित अनेक साहित्यकार और पत्रकार मौजूद रहे। इस आपातकाल पुस्तक में कोरोना काल 2020 और मीडियाकर्मी व साहित्यकारों के लॉकडाउन के अनूठे संस्मरण का विवरण प्रस्तुत किया गया है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।