
भरतपुर ( शौकत अली )
राजस्थान में मंत्रिमंडल से बर्खास्त सचिन पायलट , विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को खाली नहीं करने पड़ेंगे सिविल लाइंस बाले बंगले। सरकार ने पतली गली से निकाला रास्ता। गौरतलब है कि सिविल लाइंस के ये बंगले सिर्फ मंत्रियों के लिए है निर्धारित इसके बावजूद अब सरकार ने एक ऐसी जुगत ली है निकाल जिसके रास्ते पूर्व में मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे का बंगला भी नहीं कराया गया था खाली। दरअसल पूर्व सीएम राजे समेत तीन और विधायकों को विधायक कोटे से ये बंगले विधानसभा अध्यक्ष की ओर से विशेष अधिकार के तहत कर दिए थे आवंटित। उसी रास्ते विधानसभा ने अब सचिन पायलट समेत तीनों पूर्व मंत्रियों को ये बंगले नियमित करके उन्हें बरकरार रखे जाने की कर ली है तैयारी।
भरतपुर। पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट 9 फरवरी मंगलवार को भरतपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर आयेंगे। निजी सहायक ने बताया कि पायलट 9 फरवरी को प्रातः 9 बजे जयपुर से रवाना होकर 12ः30 बजे फतेहसागर ताल (जैसोरा) में आयोजित किसान महापंचायत को सम्बोधित करेंगे तथा 02ः30 बजे फतेहसागर ताल से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।