चुनाव के मद्देनजर 24 घन्टे लगाए जा रहे हैं नाके :एस एस पी ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
एस एस पी देहाती ध्रुव दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अमृतसर देहाती के क्षेत्र मजीठा ,रमदास ,जंडियाला गुरु ,अजनाला ,रईया में चुनाव के तहत सभी जी ओ और एस एच ओ को विशेष निर्देश जारी किए हुए है। जिला अमृतसर देहाती में 13 सेंसटिव पॉइंट बंडाला बाईपास ,पूल नहर धारड़ ,पुल नहर रईया ,मेंन चौक अजनाला ,शिव मंदिर अजनाला ,तलाब चौक रमदास ,चौक तलवंडी नाहर ,रेलवे फाटक मजीठा ,बाजवा हस्पताल मजीठा ,अड्डा कुक्कडांवाला ,अड्डा राजाताल ,पुल ब्यास और चौक चब्बा पर दिन रात की शिफ्टों में नाके लगाए गए हैं। हर नाके पर 10 -10 पुलिस कर्मियों को हथियार समेत तैनात किया है ।उन्होंने कहा कि कुछ लोग चुनाव के दौरान गैर कानूनी शराब और पैसों की मदद से चुनाव नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं ।इसको रोकने के लिए हर नाका पार्टी को विशेष निर्देश जारी किए हैं और पैनी नज़र रखी जा रही है ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
जो साथी “लोकहित एक्सप्रेस” में पत्रकार नहीं हैं और वो अपने क्षेत्र से हमें अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें, सुझाव हमें सीधे भेजना चाहते हैं। हम उन टिप्पणियों को बिना किसी भेद-भाव के निडरता से प्रकाशित भी करते हैं। आप हमें सीधे Email : editorlokhit@gmail.com पर भेज सकते हैं।