कुलदीप सिंह घुक की में यादगार में पहला क्रिकेट टूर्नामेंट कराया गया,टूर्नामेंट रोबिन इलेवन ने जीता ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु की वेरोवाल रोड स्तिथ दुसहरा ग्राउंड में कुलदीप सिंह घुक की याद में पहला क्रिकेट टूर्नामेंट कराया गया। आज फाइनल मैच रोबिन इलेवन और मोहित इलेवन की बीच 10 ओवर का हुआ। इसमें रोबिन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 स्कोर बनाये जबकि मोहित इलेवन की टीम ने जवाब में आल आउट होकर केवल 60 स्कोर तक सिमट कर रह गई । इस तरह रोबिन इलेवन ने मैच जीतकर कर टूर्नामेंट पर कब्जा किया। विजेता और रनर अप टीम को शिरोमणि अकाली दल बादल के हल्का इंचार्ज जंडियाला गुरु और पूर्व वाईस प्रधान नगर कौंसिल सनी शर्मा ने नगद इनाम व कप देकर सम्मानित किया ।इस मौके पर उनके इलावा जस वरपाल ,प्रोफेसर नौनिहाल सिंह ,आशु ,चांद ,दानिश ,गिरीश मिगलानी,व अन्य हाजिर थे ।हल्का इंचार्ज मलकीत सिंह ए आर और सनी शर्मा ने कहा कि खेल युवाओं के नशे से दूर और तन मन तन्दरुस्त रखती हैं ।इससे युवाओं के आगे बढ़ने में मदद मिलती है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
जो साथी “लोकहित एक्सप्रेस” में पत्रकार नहीं हैं और वो अपने क्षेत्र से हमें अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें, सुझाव हमें सीधे भेजना चाहते हैं। हम उन टिप्पणियों को बिना किसी भेद-भाव के निडरता से प्रकाशित भी करते हैं। आप हमें सीधे Email : editorlokhit@gmail.com पर भेज सकते हैं।