
गजसिंहपुर, (यश कुमार) । कस्बे में शनिवार को स्थानीय सत्यनारायण मंदिर में श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया सैकड़ों अभिभावको – बच्चों , गणमान्य नागरिकों , नगर पालिका अध्यक्ष चमकौर सिंह के सानिध्य मे बच्चों ने अपने माता-पिता का तिलक लगाकर , पुष्प , अक्षत सिर पर अर्पित कर फूल माला पहनाकर सनातन संस्कृति के अनुरूप प्रणाम करके परिक्रमा कर उनकी आरती की । बच्चों व माता-पिता में परस्पर ममता, प्रेम , स्नेह, आशीर्वाद का अद्भुत नजारा शनिवार को पहली बार गजसिंहपुर में देखने को मिला अश्रुपूर्ण आंखों से भावभीने ह्रदय से बच्चों के प्रति आशीर्वाद से छलकता जा रहा था सबकी आंखें नम थी और हृदय अहो भाव हमारी संस्कृति के महान ताकि इस विलक्षण स्वरूप से भरा हुआ था ऐसा कार्यक्रम बारंबार हो सभी जगह हो अनेक अभिभावकों के ऐसे भाव थे कार्यक्रम के दौरान सबसे सुंदर थाली सजा कर लाए हुए बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया सनातन संस्कृति की व्यापकता सारगर्भित को दर्शाते हुए मानव शरीर के निर्माण में पांच भूतों के समावेश के प्रतिरूप में 5 रंगों से स्वास्तिक बनाकर दीप जलाकर बधाई हो बधाई जन्मदिवस की बधाई जल , थल , पृथ्वी , अग्नि , वायु , देव माता , पिता सुखदाई बधाई हो बधाई बहुत ही सुंदर बहुत ही मधुर गीत ने सब को हर्षोल्लास कर आनंद से झुमा दिया ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।