
कालका (रोहित शर्मा) । राजकीच महाविद्यालय कालका के छात्र दीक्षित वर्मा और हिमानी ने अन्तर जिला विज्ञान प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र दीक्षित वर्मा और बीएससी प्रथम वर्ष की छात्र हिमानी ने Can OUR Research obviate Nature’s Apathy थीम मॉडल प्रस्तुत किया।
प्रो.डॉ. बिंदु ने बताया कि प्रस्तुत मॉडल का संदर्भ कोविड-19 रहा। मॉडल में कोविड-19 का मूल, संचरण और विस्तार बताया गया। जो कि विद्यार्थियों द्वारा डीन साइंसेस प्रो. डॉ. रामचन्द ओर प्रभारी प्रो. डॉ. नीरू के मार्गदर्शन और दिशानिर्देशन में बनाया गया था।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।