असला ना जमा करवाने वालों के खिलाफ दर्ज किए जाएंगे मामले :एस एस पी देहाती ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
एस एस पी देहाती ध्रुव दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अमृतसर देहाती के क्षेत्र में पड़ते जंडियाला ,अजनाला ,रमदास ,मजीठा और रईया में होने जा रहे नगर कौंसिल चुनाव के तहत सभी असला धारकों को सबंधित थाने या असला डीलर के पास जमा कराने के आदेश दिए गए हैं ।परंतु कुछ लोग असला जमा कराने में लापरवाही कर रहें हैं। इसके तहत गुरप्रीत सिंह डी सी अमृतसर के दिशा निर्देशों के अनुसार एस एस पी देहाती द्वारा जिला के सभी गजटिड अफसरों और एस एच ओ को निर्देश जारी किए हैं यदि कोई फिर भी जमा कराने ने कुताही करता है तो उसके खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों के अनुसार मामले दर्ज किए जाएं। इसके इलावा उन्होंने कहा कि शरारती अनसरों पर पैनी रखी जा रही है किसी को भी माहौल खराब करने की इजाजत नही दी जाएगी ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
जो साथी “लोकहित एक्सप्रेस” में पत्रकार नहीं हैं और वो अपने क्षेत्र से हमें अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें, सुझाव हमें सीधे भेजना चाहते हैं। हम उन टिप्पणियों को बिना किसी भेद-भाव के निडरता से प्रकाशित भी करते हैं। आप हमें सीधे Email : editorlokhit@gmail.com पर भेज सकते हैं।