थाना कंबो की पुलिस ने 2 चोरी के मोटरसाइकिल समेत आरोपी किया काबू।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
एस एस पी देहाती द्वारा शरारती अनसरो के खिलाफ लगातार मुहिम चलाई जा रही है ।इन निर्देशों की पालना करते हुए बलदेव डी एस पी हेडक्वार्टर की अध्यक्षता में इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह एस एच ओ थाना कंबो को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उनके द्वारा 2 चोरी के मोटरसाइकिल समेत 1 आरोपी को काबू किया। उनको गुप्त सूचना मिली थी कि परमजीत सिंह पुत्र रछपाल सिंह निवासी लुहारका कलां जो चोरी के मोटरसाइकिल बेचता है ।इसे कंबो पुलिस द्वारा टी पॉइंट लुहारका रोड कैंब्रिज स्कूल पर नाका लगाकर परमजीत सिंह पुत्र रशपाल सिंह निवासी लुहारका कलां को ग्रिफ्तार कर लिया गया है। उससे चोरी के दो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर पी बी 02 सी किउ 2842 और पी बी 02 सी किउ 4105 बरामद किया है। इससे पूछताछ जारी और कई खुलासे होने की संभावना है ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
जो साथी “लोकहित एक्सप्रेस” में पत्रकार नहीं हैं और वो अपने क्षेत्र से हमें अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें, सुझाव हमें सीधे भेजना चाहते हैं। हम उन टिप्पणियों को बिना किसी भेद-भाव के निडरता से प्रकाशित भी करते हैं। आप हमें सीधे Email : editorlokhit@gmail.com पर भेज सकते हैं।