पचंकूला पुलिस नें लूट की वारदात को अन्जाम देने के मामले दो आरोपियो को किया काबू
January 27th, 2021 | Post by :- | 277 Views

पचंकूला :    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला की टीम नें लूट करनें के मामले में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान राकेश कुमार पुत्र भल्ले राम वासी मोड्रन काम्पलैक्श बलटाना जीरकपुर तथा इन्द्रजीत उर्फ इन्द्र पुत्र हरदीप सिह वासी बुढनपुर सैक्टर 16 के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रवि कासंल पुत्र राम कुमार वासी सैक्टर-21 पंचकुला जो कि करियाणा की दुकान का कार्य करते है । जो कल दिनाक 26.01.2021 को शिकायतकर्ता व उसकी पत्नी गांव फतेहपुर मे 20/21 रोड पर बनी दुकान मे करीयाना का काम करते है जब दोनो अपनी दुकान मे बैठे हुऐ थे करीब 8-30 PM पर हर रोज की तरह दुकान का काम निपटा कर पुरा दिन की सैल का हिसाब किताब कर रहे थे इतने मे ही एक नोजवान लडका वा एक अन्य व्यक्ति कैश काउटर पर आया और आते ही एक व्यकित ने मेरे सर की तरफ अपने हाथ मे पकडा हुआ कट्टा/ तान दिया और दुसरे व्यक्ति ने भी अपने हाथ मे पकडे कट्टा को शिकायतकर्ता की पत्नी की तरफ तान दिया जो दोनो व्यक्ति कट्टा दिखाते हुऐ कहने लगे कि या तो गले मे पडे पैसे दे दो नही तो हम तुम दोनो को जान से मार देंगे । मैने गले मे पडे करीब 40/50 हजार रुपये एक व्यक्ति को दे दिये इतनी देर मे ही मेरी पत्नी ने जोर से शोर मचाना शुरु कर दिया और आस पास के काफी लोग दुकान मे इक्ठे हो गये जिस व्यक्ति को मैने पैसे दिये थे वह पब्लिक को कट्टा दिखाता हुआ भाग गया जिस बारे पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला में सूचना प्राप्त करनें पर धारा 392, भा0द0स0 व 25 आर्म एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया जो अभियोग में आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 26.01.2021 को आऱोपियो को गिरप्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आऱोपी राकेश कुमार पुत्र भल्ले राम वासी मोड्रन काम्पलैक्श बलटाना जीरकपुर को माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया व दुसरे आऱोपी इन्द्रजीत उर्फ इन्द्र पुत्र हरदीप सिह वासी बुढनपुर सैक्टर 16 का दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review