गहरी मंडी में रेल रोको आंदोलन 126 वें दिन में दाख़िल ,दर्जनों गांवों में ट्रैक्टर मार्च निकाला ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
मोदी सरकार द्वारा पास किये गए तीन कृषि कानून को रद्द कराने के लिए किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी पंजाब की अध्यक्षता में जंडियाला गुरु गहरी मंडी में चल रहा रेल रोको आंदोलन आज 126 वें दिन में दाखिल हो गया। आज के मोर्चे में गुरप्रीत सिंह खानपुर की अध्यक्षता ने जत्थे द्वारा शमूलियत की गई। धरने को संबोधित करते हुए कुलबीर सिंह ने कहा कि कृषि को तबाह करने वाले काले कानून के रदद् होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा। कल 26 जनवरी को अमृतसर जिला के अंदर गुरप्रीत सिंह जोधानगरी की अध्यक्षता में सैंकड़ों ट्रैक्टर के साथ मार्च किया गया ।इस मौके पर तरसेम सिंह भरथ ,हरदीप सिंह फौजी तलवाड़ा ,मास्टर गुरजीत सिंह ,आज्ञापाल सिंह बूलेवाला ने भी संबोधित किया ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
जो साथी “लोकहित एक्सप्रेस” में पत्रकार नहीं हैं और वो अपने क्षेत्र से हमें अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें, सुझाव हमें सीधे भेजना चाहते हैं। हम उन टिप्पणियों को बिना किसी भेद-भाव के निडरता से प्रकाशित भी करते हैं। आप हमें सीधे Email : editorlokhit@gmail.com पर भेज सकते हैं।