
अंबाला , मुलाना ( गुरप्रीत सिंह मुल्तानी )
भारत माता मंदिर कमेटी द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हल्का मुलाना विधायक वरुण चौधरी ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। चौधरी ने भारत माता मन्दिर मुलाना में अमर जवान ज्योति का अनावरण कर ध्वजारोहण किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। विधायक ने कहा कि आज देश में जहाँ एक तरफ गणतंत्र मनाए जाने की धूम है, तो वहीं दूसरी तरफ सैनिकों, महापुरुषों व स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान भी यादगार है। इन वीरो के बलिदान को देश की मिट्टी भला कैसे भूल सकती है। देश के इन वीरो के जज़्बे के आगे देश का हर नागरिक हमेशा से ही नतमस्तक रहा है।‘अमर जवान ज्योति’ उनके इसी जज़्बे और बलिदान को सलाम करती है। इस दौरान विधायक द्वारा मुलाना के भूतपूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और देश सेवा में उनकी सेवा की सरहाना की।इस दौरान कमेटी प्रधान रामकुमार जैन, नवीन जैन, हरमोहिंदर ,करन राणा, दयाल चंद, जीवन सहगल, शुभम जैन, दिनेश गोयल,मोनू जिन्दल,मीरचंद, रणजीत सिंह, राजेंद्र बम्मी, नवनीत स्याण, महेश कालडा, श्याम मुरारी, पवन धीमान आदि उपस्थित थे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।