
यमुनानगर,(सुरेश अंसल)। विधायक सढौरा रेनू बाला ने मिल्क माजरा टोल प्लाजा पर आज किसानों के बीच में पहुंची। दिल्ली रवाना हो रहे सभी किसान भाइयों का होंसला अफजाई करते हुए अपना भरपूर समर्थन दिया। हजारों की संख्या में 26 जनवरी के लिए जिला यमुनानगर टोल प्लाजा से ट्रैक्टरों ट्रॉली सहित किसान भाई पूरे जोश के साथ रवाना हुए। मौके पर मौजूद सभी किसान भाइयों ने कहा कि पूरे भारतवर्ष से किसान दिल्ली पहुंच रहा है कृषि अध्यादेश तीनों काले कानून सरकार को हर हालत में वापस लेने होंगे। जनता सरकार की नीति को अच्छी तरह समझ चुकी है जो तानाशाही रवैया सरकार अपना रही है अब वह तानाशाही रवैया जनता के सामने खुलकर आ गया है । अब यह आंदोलन किसान आंदोलन न होकर एक जन आंदोलन बन चुका है। सरकार का तानाशाही हट धर्मी रवैये को देखते हुए हर वर्ग हर समाज हर धर्म के लोग मिलकर आपस में एकत्रित होकर खुलकर किसान भाइयों को समर्थन कर रहे है 26 जनवरी दिल्ली चलो किसान भाइयों के आवाहन के साथ मिलकर दिल्ली के लिए कुच कर रहे हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।