देहाती पुलिस ने नशा तस्कर की 1 करोड़ 7 लाख 80 हज़ार रुपये की प्रॉपर्टी की फ्रीज़ ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
देहाती पुलिस द्वारा नशा तस्करों की शिनाख्त करवा कर उनकी प्रॉपर्टी की फ्रीज़ कराई जा रही है। इसी मुहिम के तहत रणजीत सिंह पुत्र दलबीर सिंह निवासी मोदे थाना घरिंडा के खिलाफ वर्ष 2016 में एन डी पी एस एक्ट और असला एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इससे 500 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। एस एस पी देहाती ध्रुव दहिया के दिशा निर्देशों के अनुसार रणजीत सिंह की प्रॉपर्टी की जांच की गई और जांच में पाया गया कि इसने नशा बेचकर अपनी पत्नी परमजीत कौर के नाम पर 53 कनाल और 18 मरले ज़मीन गांव बल्लड़वाल में खरीदी थी ।इसकी संबंधित विभाग से वैल्यूएशन कराई गई और इस जमीन की कीमत 1 करोड़ 70 लाख 70 हज़ार रुपये बनती है। इसके इलावा रणजीत सिंह पर वर्ष 2019 में जुर्म 420,467,471,482और एन डी पी एस एक्ट के तहत थाना अजनाला में ,वर्ष 2018 में एन डी पी एस एक्ट के तहत थाना ए एस ओ सी अमृतसर ,असला एक्ट ,14 फॉरेनर एक्ट ,पासपोर्ट एक्ट थाना लोपोके ,एन डी पी एस एक्ट थाना लोपोके ,और वर्ष 2020 में एन डी पी एस एक्ट और असला एक्ट थाना घरिंडा में दर्ज हुआ था। इस मामले में आरोपी रणजीत सिंह से 7.31किलोग्राम हेरोईन बरामद की गई थी। एस एस पी देहाती धरु दहिया का कहना है कि कोई भी नशा तस्कर नही बख्शा जाएगा ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
जो साथी “लोकहित एक्सप्रेस” में पत्रकार नहीं हैं और वो अपने क्षेत्र से हमें अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें, सुझाव हमें सीधे भेजना चाहते हैं। हम उन टिप्पणियों को बिना किसी भेद-भाव के निडरता से प्रकाशित भी करते हैं। आप हमें सीधे Email : editorlokhit@gmail.com पर भेज सकते हैं।