वाल्मीकि संगठन दल के प्रधान सरबजीत सिंह ने कहा कि 15 दिन की छुट्टी लेकर किसान धरने में गये नरेगा कर्मचारी अमृतपाल फाजिल्का की बर्खास्तगी को बर्दाश्त नही किया जाएगा क्योंकि उसने कोई गुनाह नही किया। उसको सरकार तुरंत बहाल करे। इसके इलावा उन्होंने कहा कि मोदी सरकार काले कानूनों को तुरंत रदद् करे इसलिए कि देश के अन्नदाता को बचाया जा सके ।इस मौके पर हरिंदरपाल सिंह जोसन ,नवजोत कुमार ,गुरकिरपाल सिंह ,सरबजीत सिंह ,सरपंच अमरीक राम,ब्लाक समिति मेंबर रविन्द्र सिंह रवि ,सरपंच तरसें सिंह लड्डू ,दलजीत सिंह लुहारका ,सम्राट सिंह ,हरजिंदर सिंह रायपुर ,बाबा हरपाल सिंह ,जत्थेदार इकबाल सिंह ,बाबा बख्शीश सिंह ,बाबा परमजीत सिंह हाज़िर थे ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
जो साथी “लोकहित एक्सप्रेस” में पत्रकार नहीं हैं और वो अपने क्षेत्र से हमें अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें, सुझाव हमें सीधे भेजना चाहते हैं। हम उन टिप्पणियों को बिना किसी भेद-भाव के निडरता से प्रकाशित भी करते हैं। आप हमें सीधे Email : editorlokhit@gmail.com पर भेज सकते हैं।