
लखीमपुरखीरी(पवन दीक्षित)कांग्रेस पार्टी हाईकमान के दिशा निर्देशन में सांसद / विधायक गणों के आवासों पर घेराव करते हुए पूरे जनपद में आधा दर्जन से ज्यादा कार्यक्रम संपन्न हुए किसान विरोधी काले कानूनों के संबंध में ज्ञापन सौंपें गये इसी कड़ी में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल के नेतृत्व में गोला विधानसभा 139 के विधायक माननीय अरविंद गिरि जी के आवास पर दर्जनों कांग्रेसियों के साथ पहुंच कर उन्हें किसानों की समस्याओं का ज्ञापन सौंपकर उनसे तीनों काले कानूनों बिल पर कहा गया कि हम किसान अपने धरना प्रदर्शन पर अडिग हैं आप हमारे सम्मानित विधायक हैं आपसे इस अपेक्षा के साथ यह ज्ञापन सौंपा जा रहा है कि हमारी मांगों को विधानसभा में सदन के अंदर उठाएंगे प्रमुख रूप से केंद्र सरकार द्वारा थोपे गए तीन काले कानून बिलों को वापस लिया जाए ।दूसरी मांग धान क्रय केंद्रों को सुचारू रूप से सरकारी रेट पर बिक्री कराया जाए ।तीसरी मांग गन्ना भुगतान का बकाया पैसा किसानों का अविलंब दिया जाए इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सहजेंद्र दीक्षित ,जिला महासचिव प्रेम कुमार वर्मा ,जिला सचिव केके मिश्रा ,वरिष्ठ कांग्रेसी रामकुमार वर्मा ,अनिल कुमार शुक्ला, दीपक कुमार ,सगीर अहमद ,पंकज कुमार पटेल, रघुनंदन राजपासी सदस्य जिलापंचायत खीरी, अजय कुमार गुड्डू, रमेश चंद पटेल, पृथ्वी पाल ,राकेश कुमार, फकीर मोहम्मद, इसरार अली, राम भरोसे गौतम आदिकांग्रेस जन उपस्थित रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।