
जेबीटी की काउंसलिंग अपने अपने जिले में टीजीटी कि तर्ज पर हो।
लोकहित एक्सप्रेस हिमाचल:-हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप मनकोटिया ने ऑन लाइन मीटिंग की पालमपुर से ।जेबीटी यूनियन के जिला अध्यक्ष शिमला से रवि नेगी, चंबा से अनूप वर्मा।ने सरकार से मांग की है कि जेबीटी की काउंसलिंग अपने अपने जिले में सरकार चाहे तो कर सकती है। जेबीटी अभ्यार्थियों को हर जिले में काउंसलिंग के लिय जाना पड़ता है।वर्तमान में कोविड-19 के चलते यातायात की भारी समस्या प्रदेश में चल रही है,दूसरी ओर काउंसलिंग बिना गैप से ली जाती है।शिमला के कैंडिडेट्स को अगले ही दिन चंबा ओर अगले ही दिन कुल्लू पहुंचना बहुत मुश्किल हो जाता है।जेबीटी के केंडिडेट एक दम से सभी जिलों की काउंसलिंग में भाग नहीं ले पाते।इसलीय हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित बेरोजगार संघ सरकार से मांग करता है कि आने वाले समय में सरकार टीजीटी की काउंसलिंग की तर्ज पर अपने अपने जिले में ही जेबीटी की काउंसलिंग करवाई जाए।मीटिंग मे मौजूद रहे
रवि नेगी 8219137723
घनश्याम 8219268576
तिलक 7018952221
राकेश 9805074287
विनीत 9817838597
राजेंद्र 8988082161
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।